कुल्लू जिला में कोरोना से एक की मौत, प्रदेश में 132 नए मामले

Monday, Mar 01, 2021 - 11:30 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। कोरोना से कुल्लू जिला में 69 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 983 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रदेश में कोरोना मामले अब फिर से बढ़ रहे हैं। सोमवार को कोरोना के 132 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 2, चम्बा 4, कांगड़ा 108, कुल्लू 3, मंडी 1, शिमला 6, सिरमौर 1, सोलन 2 व ऊना के 5 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 58,777 पहुंच गया है। वर्तमान में 434 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं 57,347 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। प्रदेश में अभी तक कुल 1099742 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हंै, जिनमें से 1040965 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 5035 संदिग्धों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 4934 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है।

Content Writer

Kuldeep