हिमाचल में 78 और कोरोना पॉजिटिव, बी.बी.एन. में ही 69 नए केस

Tuesday, Jul 14, 2020 - 12:10 AM (IST)

शिमला (जस्टा): प्रदेश में सोमवार को एकबार फिर बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। सोमवार को प्रदेश में 78 नए मामले आए हैं। औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 69 नए मामले आए हैं। इसमें बद्दी की ही एक कंपनी के 15 कर्मचारी कोरोना संक्रमति पाए गए हंै। इसके अलावा नालागढ़ में 4 व बिलावली में कोरोना संक्रमण के 2 मामले सामने आए हंै। यहां सोलन जिला में 21 और कामगार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं देर रात को बी.बी.एन. में 48 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कांगड़ा, हमीरपुर और मंडी जिला में कोरोना के 8  मामले पॉजिटिव आए हैं। संक्रमितों में 3 कांगड़ा, 4 हमीरपुर और एक मंडी जिला के जोगिंद्रनगर का निवासी है। जोगिंद्रनगर का रहने वाला 50 वर्षीय व्यक्ति टैक्सी चालक बताया जा रहा है, वहीं कांगड़ा जिला में 53 वर्षीय व्यक्ति और उसका 21 साल का बेटा कोरोना संक्रमित पाया गया है। ये 9 जुलाई को नोएडा से लौटे हैं। इसके अलावा दिल्ली से लौटे 32 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये सभी क्वारंटाइन पर चल रहे थे। देर शाम हमीरपुर जिला में भी 4 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। देर रात एक जवान शिमला से भी पॉजिटिव आया है। इसबीच हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने हाई रिस्क कोरोना प्रभावित शहरों की सूची जारी की है।

सरकार ने 1 जून को 13 हाई रिस्क कोरोना प्रभावित शहरों की सूची जारी की थी, लेकिन अब इस सूची में आने वाले शहरों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।  सरकार की तरफ से जारी की गई सूची में मुम्बई, चेन्नई, ठाणे, पूणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली, बैंगलुरु, पालघर, कोलकाता, औरंगाबाद, चेंगलपट्टू, सूरत, रायगढ़, गुरुग्राम, नासिक, थिरूवल्लुर, रंगारेडी, मधुराय व फरीदाबाद शामिल हैं। इन शहरों से आने वाले लोगों के क्वारंटाइन के बाद 7वें दिन टैस्ट किए जाएंगे।

Kuldeep