Himachal: पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑब्जैक्टिव टाइप परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी
punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 08:31 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में स्पैशलाइज्ड ड्यूटी के लिए पुलिस कांस्टेबल की भर्ती को आयोजित होने वाली ऑब्जैक्टिव टाइप परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह पेपर 90 अंकों का होगा। परीक्षा 2 घंटे की होगी। पाठ्यक्रम के अनुसार पेपर में अंग्रेजी विषय में मैट्रिक स्तर के 20 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा हिन्दी व गणित विषयों में भी मैट्रिक स्तर के 20-20 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। रीजनिंग से जुड़े 10 अंक के प्रश्न और सामान्य ज्ञान से जुड़े 20 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। विस्तृत पाठ्यक्रम हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है। पुलिस कांस्टेबल के कुल 1088 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोक सेवा आयोग ने आगे की प्रक्रिया अमल में लाने के लिए अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आयोग के पास 1,29,300 उम्मीदवारों के आवेदन आए हैं। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 90 ऑब्जैक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के 5 ऑप्शन ए, बी, सी, डी, ई होंगे। गलत उत्तर देने पर नैगेटिव मार्किंग होगी। नैगेटिव मार्किंग से बचने के लिए उम्मीदवारों को ई-ऑप्शन चुनना होगा। अगर उम्मीदवार ने ए, बी, सी, डी, ई में से किसी भी विकल्प को नहीं चुना तो भी नैगेटिव मार्किंग होगी। नैगेटिव मार्किंग के नियम आयोग की ओर से पहले से ही निर्धारित कर दिए गए हैं।