Shimla: पुलिस की कार्रवाई, बड़ा नशा तस्कर चरस के साथ दबोचा
punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 10:42 AM (IST)
शिमला, (संतोष): शिमला पुलिस के कलीन शिमला नाम से चल रहे नशे के अभियान के तहत स्पैशल सैल की टीम ने नेपाली तस्कर को चरस के साथ धर दबोचा है। बताया जाता है कि यह बड़ा नशा तस्कर है और इसके कब्जे से पुलिस ने 638 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि यह आखिर किसे सप्लाई करने जा रहा था। इसके लिए पुलिस इसके बैकवर्ड व फारवर्ड लिंकों को खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार ढली थाना पुलिस के तहत स्पैशल सैल की एक टीम ढली-संजौली बाईपास पर गश्त पर थी तो इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में चरस है, जिस पर पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे दबोचा और उसकी तलाशी ली।
आरोपी की पहचान गोपाल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी गांव व डाकघर नोलपुर जिला सिंधुपाल चौक प्रदेश बागमती नेपाल के रूप में हुई है, जो यहां कुपड़ गांव डाकघर ग्रावग तहसील कोटखाई जिला शिमला में रहता है। पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here