Shimla: चलती कार पर गिरा देवदार का पेड़, एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे दो लोग

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 09:22 AM (IST)

शिमला, (संतोष): राजधानी के बैरियर के समीप पैट्रोल पंप के पास पंजाब नंबर की एक टैक्सी नंबर कार पर अचानक देवदार के सूखे पेड़ के गिर जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया है। हादसे के तुरंत बाद एयरबैग खुल गए और वाहन में सवार चालक सहित दो लोगों की जान बच गई।

गनीमत रहा है कि इसमें कोई चोटिल नहीं हुआ है, अपितु वाहन को नुक्सान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार शिमला में सुबह करीब 9 बजे चलती कार पर देवदार का सूखा पेड़ गिर गया, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। एयरबैग के खुलने से वाहन में सवार दोनों लोगों की जान बच गई। गनीमत रहा है कि इसमें कोई चोटिल नहीं हुआ है, अपितु वाहन को नुक्सान पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार शिमला में सुबह करीब 9 बजे चलती कार पर देवदार का सूखा पेड़ गिर गया, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। एयरबैग के खुलने से वाहन में सवार दोनों लोगों की जान बच गई। घटना सुबह करीब 9 बजे बैरियर के समीप पैट्रोल पंप पर घटित हुई है। यहां पंजाब नंबर की टैक्सी गाड़ी (नंबर-पी.बी.01ई.4967) चंडीगढ़ से शिमला की तरफ आ रही थी। जब यह गाड़ी शिमला में बैरियर में पैट्रोल पंप के समीप पहुंची तो इस पर अचानक देवदार का पेड़ गिर गया।

हादसे में गाड़ी की छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, - शीशे में दरारें आ गईं। हादसे के वक्त गाड़ी में सवार ड्राइवर और उसके साथ सरकारी कर्मचारी था, जो किसी सरकारी काम से शिमला आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News