पर्सनैलिटी टैस्ट में उत्तीर्ण हुए 17 उम्मीदवार

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 10:46 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर (कालेज कैडर) म्यूजिक इंस्ट्रूमैंटल के पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 17 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। यह पर्सनैलिटी टैस्ट बीते 27 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित हुआ। इसमें उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में सन्नी, रीमा शर्मा, अनिता देवी, ललिता शर्मा, रश्मि ठाकुर, निर्मला देवी, शिल्पा कुमारी, गौरव शर्मा, सुशीला देवी, भगवंत कौर, विनोद कुमार, लक्की, शिवा, विपिन सिंह, अजय कुमार, दिनेश कुमार व अमन कुमार शामिल हैं। लोक सेवा आयोग के सचिव डी.के. रत्तन ने बताया कि विस्तृत परिणाम आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News