आऊटसोर्स में आएंगे कम्प्यूटर शिक्षक, बढ़ेगा वेतन

Monday, Oct 03, 2022 - 05:01 PM (IST)

शिमला (प्रीति): शिक्षा विभाग में कार्यरत 1300 से अधिक कम्प्यूटर शिक्षक आऊटसोर्स पर आएंगे। साथ ही इन शिक्षकों का वेतन भी बढ़ाया जाएगा। शिक्षकों के हित में प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। ऐसे में अब शिक्षा विभाग जल्द ही इन शिक्षकों का ब्यौरा प्रदेश कौशल विकास एवं  रोजगार निगम को भेजेगा। इस मामले में हाल ही में शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग के आला अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में उक्त फैसला लेते हुए इन शिक्षकों का रिकार्ड कौशल विकास एवं रोजगार निगम को भेजने के निर्देश दिए गए।

गौर हो कि बीते 29 सितम्बर को हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने सभी आऊटसोर्स कर्मचारियों को नई कंपनी हिमाचल प्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निगम के दायरे में लाने की घोषणा की है। भविष्य में इसके माध्यम से ही आऊटसोर्स पर कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। निगम को कंपनी अधिनियम के दायरे में लाया जाएगा, जो तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करेगी। हालांकि शिक्षक सरकार के इस फैसले से ज्यादा खुश नहीं हैं, लेकिन शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने उन्हें कंपनी से छुटकारा दिलवाया है। शिक्षकों का आरोप है कि बीते 22 वर्षों से कंपनी उनका शोषण कर रही थी।

मुख्यमंत्री ने कम्प्यूटर शिक्षकों को मिलने बुलाया
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को आंदोलनरत कम्प्यूटर शिक्षकों को मिलने बुलाया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि उनके वेतन में बढ़ौतरी की जाएगी। इस दौरान शिक्षकों के वेतन में 8 से 10 हजार की बढ़ौतरी हो सकती है। ऐसे में शिक्षक मंगलवार यानी 4 अक्तूबर को मुख्यमंत्री से मिलेेंगे।

एस.एम.सी. शिक्षक नहीं आएंगे आऊटसोर्स पर
 एस.एम.सी. शिक्षक आऊटसोर्स पर नहीं आएंगे। यह शिक्षा विभाग में ही रहेंगे और एस.एम.सी पॉलिसी के तहत सेवाएं देंगे। सरकार इनके वेतन में भी बढ़ौतरी करने जा रही है।

कम्प्यूटर शिक्षकों के हड़ताल का 14वां दिन
कम्प्यूटर शिक्षकों क ी हड़ताल 14वें दिन में पहुंच गई है। इस दौरान शिक्षक राजधानी में क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं। सोमवार सायं 5 बजे तक इस अनशन में किन्नौर के शिक्षक ों ने भाग लिया। इसके बाद जिला शिमला के शिक्षक इस अनशन पर बैठेंगे। प्रदेश कम्प्यूटर शिक्षक संगठन के प्रैस सचिव का कहना है कि सरकार स्लैब के हिसाब से कम्प्यूटर शिक्षकों का वेतन तय करे और शिक्षकों की 22 वर्ष की सेवाओं का ध्यान रखा जाए।

Content Writer

Kuldeep