ऑनलाइन ठगी करने वाला शातिर मुम्बई से गिरफ्तार

Monday, Dec 20, 2021 - 06:16 PM (IST)

शिमला (जस्टा): ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को पकडऩे में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को मुम्बई से गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने शिमला जुन्गा के रहने वाले एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया था। कुछ दिन पहले राकेश कुमार निवासी सतलाई, तहसील जुन्गा जिला शिमला ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी थी कि उसने फोटो डिवैल्पर मशीन खरीदने के लिए इंटरनैट पर एक नंबर सर्च किया। इसी नंबर पर कॉल किया गया। मशीन की कीमत 4 लाख रुपए थी। इसके लिए 1 लाख 80 हजार रुपए अग्रिम (ऑनलाइन ट्रांसफर) के रूप में दिए गए और शेष राशि डिलीवरी के बाद देने का निर्णय लिया गया। जब कई दिनों के बाद भी उक्त मशीन दिए गए पते पर नहीं मिली तो शिकायतकर्ता ने फिर उसी नंबर पर फोन किया तो शातिर ने शेष राशि की मांग की।

इसके बाद शिकायतकर्ता को अहसास हुआ कि शातिर ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर विभाग ने शातिर को ट्रेस किया और पलवा सिटी, डोमिवली मुम्बई के मझगांव निवासी नियाज पुत्र दबयिन बकरूद्दीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब पूछताछ कर रही है कि आखिर शातिर ने कितने लोगों के साथ ठगी की है। जल्द ही आरोपी को शिमला लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिरों को पकडऩा वैसे काफी ज्यादा मुश्किल होता है, लेकिन पुलिस ने कड़ी मेहनत कर आरोपी को पकड़ा है। मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है।

Content Writer

Kuldeep