अब घर बैठे कर सकेंगे ऑनलाइन कांस्टेबल पद के लिए आवेदन

Friday, Mar 08, 2019 - 10:49 PM (IST)

शिमला (राक्टा): राज्य पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के 1,063 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत इच्छुक युवा कांस्टेबल पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ऐसे में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अब पुलिस कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और वे घर बैठकर ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सूचना के अनुसार राज्य पुलिस ने पहली बार ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की है। 30 मार्च से 30 अप्रैल तक उक्त पदों को लेकर आवेदन किए जा सकते हैं। इसके लिए पुलिस विभाग की वैबसाइट में ऑनलाइन फ ार्म भरा जा सकता है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

जिलावार तय किया पदों का कोटा

पुलिस विभाग ने पदों का कोटा जिलावार तय किया है। इसके तहत जिला बिलासपुर के अंतर्गत 59 पद भरे जाएंगे। इसी तरह चम्बा 80, हमीरपुर 71, कांगड़ा 234, किन्नौर 13, कुल्लू 68, लाहौल-स्पीति 5, मंडी 155, शिमला 125, सिरमौर 82, सोलन 90 और जिला ऊना के तहत 81 पद भरे जाएंगे।

चालक पद के लिए यह जरूरी

कांस्टेबल भर्ती के तहत पर्सनैलिटी टैस्ट 15 अंकों का होगा। उम्मीदवारों को ग्राऊंड टैस्ट पास करना होगा। इसमें 1500 मीटर की दौड़  हाई जम्प व लांग जम्प शामिल है। लिखित परीक्षा 80 अंकों की होगी। चालक पद के लिए हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसैंस जरूरी होगा।

 

Kuldeep