नर्सिंग की परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू

Monday, Oct 17, 2022 - 04:55 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बी.एससी. नर्सिंग द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष वार्षिक और बी.एससी. नर्सिंग प्रथम वर्ष अनुपूरक परीक्षाएं नवम्बर माह में आयोजित होंंगी। इन परीक्षाओं के दृष्टिगत परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षा फॉर्म व फीस बिना विलंब शुल्क के विश्वविद्यालय के असिस्टैंट रजिस्ट्रार परीक्षा-3 (मैडीकल साइंस) के कार्यालय मेें 28 अक्तूबर तक जमा करवा सकते हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा।

इसके अलावा पोस्ट बेसिक बी.एससी. (नर्सिंग) द्वितीय वर्ष वार्षिक और पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग प्रथम वर्ष की अनुपूरक परीक्षाओं के अलावा एम.एससी. नर्सिंग द्वितीय वर्ष वार्षिक और एम.एससी. नर्सिंग प्रथम वर्ष की अनुपूरक परीक्षाएं भी नवम्बर माह में शुरू होंगी, जिसके लिए परीक्षा फॉर्म व फीस बिना विलंब शुल्क के 28 अक्तूबर तक जमा करवाए जा सकते हैं।

इक्डोल ने किए 51 परीक्षा केंद्र स्थापित
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इक्डोल ने जनवरी बैच के तहत स्नातक अनुपूरक व वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र स्थापित कर दिए हैं। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर मेें 51 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसकी सूची विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।

5 परीक्षा केंद्र किए स्थापित
शास्त्री प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की अनुपूरक परीक्षाओं के लिए 5 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। यह परीक्षा केंद्र धर्मशाला डिग्री कालेज, ऊना डिग्री कालेज, कोटशेरा कालेज शिमला, सोलन संस्कृत कालेज व सुंदरनगर संस्कृत कालेज में बनाए गए हैं। परीक्षाएं नवम्बर माह में होंगी। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

Content Writer

Kuldeep