नई दिल्ली व शिमला के बीच नहीं हुई हवाई सेवा बहाल

Monday, Mar 18, 2019 - 05:25 PM (IST)

शिमला: नई दिल्ली व शिमला के बीच हवाई सेवा बहाल नहीं हो पाई है। हवाई जहाज का मुरम्मत कार्य अभी तक पूरा न होने के चलते हवाई सेवा बहाल नहीं हो पाई है। हवाई जहाज के मुरम्मत कार्य के चलते पहले 17 मार्च तक नई दिल्ली व शिमला के बीच हवाई सेवा बंद की गई थी लेकिन अभी यह मुरम्मत कार्य पूरा नहीं हुआ है, ऐसे में अब हवाई सेवा 21 मार्च तक बंद रहेगी और 22 मार्च से नई दिल्ली व शिमला के बीच हवाई सेवा बहाल होने की उम्मीद है। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि 18 मार्च को हवाई सेवा बहाल हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि जरूरी सॢवस करवाने के लिए जहाज भेजा गया है।

हैली टैक्सी सेवा की फ्रिक्वैंसी बढ़ी

शिमला व चंडीगढ़ के बीच हैली टैक्सी सेवा की फ्रिक्वैंसी बढ़ गई है। अब सोमवार, बुधवार व शुक्रवार के अलावा मंगलवार, वीरवार व शनिवार को भी हैली टैक्सी उड़ान भरेगी। यानी कि सप्ताह में 6 दिन इस रूट पर हैली टैक्सी  चलेगी। रविवार को हैली टैक्सी उड़ान नहीं भरेगी।

 

Kuldeep