6 स्थानों पर स्थापित होंगे एन.डी.आर.एफ . क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र

Monday, Jan 11, 2021 - 06:29 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में लगभग 6 स्थानों पर एन.डी.आर.एफ . क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र स्थापित होंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात एन.डी.आर.एफ . के कमांडैंट बलजिंद्र सिंह और प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के रासायनिक खतरे से निपटने के लिए बद्दी में एक कंपनी स्थापित की जाएगी, क्योंकि इस क्षेत्र में अधिकांश औद्योगिक कारखाने हैं। वहीं जिला मंडी के बल्ह में एन.डी.आर.एफ . बटालियन के मुख्यालय की स्थापना के लिए भूमि चिन्हित करने और हस्तांतरित करने संबंधी सभी आवश्यक औपचारिकताओं में तेजी लाई जाएगी, ताकि बटालियन सुचारू रूप से कार्य कर सके।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग को इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाने और वन विभाग को एफ.सी. स्वीकृति शीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों और आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए राज्य के लिए नई एन.डी.आर.एफ . 14वीं बटालियन को मंजूरी प्रदान की है। यह प्राकृतिक आपदाओं के समय त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेगी। इस दौरान कमांडैंट बलजिंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को फोर्स की विभिन्न गतिविधियों से भी अवगत करवाया। इस अवसर पर मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व आर.डी. धीमान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा, विशेष सचिव राजस्व सुदेश मोक्टा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Kuldeep