Shimla: आंदोलनरत वोकेशनल टीचर्स को नोटिस जारी, 2 दिन में करना होगा ज्वाइन नहीं तो जाएगी नौकरी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 07:29 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): कंपनियों को बाहर करने की मांग को लेकर आंदोलनरत वोकेशनल शिक्षकों को कंपनियों की ओर से नोटिस जारी हुआ है। नोटिस के माध्यम से इन शिक्षकों को 2 दिनों में स्कूलों में ज्वाइन करने का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके तहत शिक्षकों ने अगर 2 दिन में ज्वाइन नहीं किया तो उनकी नौकरी चली जाएगी। जारी किए नोटिस में शिक्षकों को यह हिदायत दी गई है जो शिक्षक ज्वाइन नहीं करेंगे, उनकी जगह कंपनियां नई भर्ती करेंगी। यहां बता दें कि विभाग और कंपनियों के बीच में नए शैक्षणिक सत्र के लिए एमओयू साइन हो चुका है।
इस बीच बुधवार को वोकेशनल शिक्षकों का धरना शिमला के चौड़ा मैदान में जारी रहा। शिक्षकों का कहना है कि जब तक कंपनियों को बाहर नहीं किया जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। बुधवार को वोकेशनल शिक्षकों के प्रतिनिधि पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक हरीश जनारथा व कुलदीप राठौर से मिले और उनके समक्ष अपनी मांगों को रखा। इस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री सहित विधायकों ने शिक्षकों की बात सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।