हिमाचल में मानसून मेहरबान, कई क्षेत्रों में रिमझिम बरसे बादल, 10 व 11 को भारी बारिश

Tuesday, Jul 07, 2020 - 10:15 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में मानसून सक्रिय हो गया है। मानसून के सक्रिय होते ही मंगलवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। बारिश के जारी दौर से प्रदेश के मैदानी इलाकों में तापमान लगभग सामान्य हो गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है। हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा व ऊना जिलों में बाद दोपहर तेज बारिश हुई, वहीं राजधानी शिमला में शाम को हुई बारिश ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी। शिमला से सटे जुब्बड़हट्टी में जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी तथा मध्य पर्वतीय इलाकों में 10 व 11 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे लेकर 10 जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

बीते 24 घंटों के दौरान जतौन बैरेज में सर्वाधिक 73 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अम्ब में 46, बैजनाथ में 38, संगड़ाह में 35, रोहड़ू में 34, रेणुका में 24, हमीरपुर में 22, भोरंज व भराड़ी में 20, पालमपुर में 19, बरठीं व कमारसैन में 15, जोङ्क्षगद्रनगर में 14, गोहर व बिलासपुर में 12, बलद्वाड़ा में 11 तथा मशोबरा व काहू में 9 मिलीमीटर बारिश हुई। शिमला में मंगलवार को अधिकतम तापमान 22.7, सुंदरनगर में 33, भुंतर में 33.6, कल्पा में 24, धर्मशाला में 29.8, ऊना में 35.4, नाहन में 28.2, केलांग में 24.1, पालमपुर में 28.5, सोलन में 30.4, मनाली में 28, कांगड़ा में 32.7, मंडी में 34.2, बिलासपुर में 34, हमीरपुर में 33.8, चम्बा में 32.9, डल्हौजी में 20.6, कुफरी में 22.7 और जुब्बड़हट्टी में 26.3 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आगामी 13 जुलाई तक राज्य में मानसून के सक्रिय रहने से बारिश का दौर जारी रह सकता है। उन्होंने 10 व 11 जुलाई को मैदानी तथा मध्य पर्वतीय इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश और आसमानी बिजली कड़कने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य 10 जिलों में खराब मौसम का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

Kuldeep