प्रदेश में सोमवार को 266 कोरोना संक्रमित

Monday, Sep 28, 2020 - 11:20 PM (IST)

शिमला (प्रीति): सोमवार को प्रदेश में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें एक मौत आईजीएमसी शिमला, दो नेरचौक मैडीकल कालेज मंडी तथा एक सिरमौर में हुई है। आईजीएमसी शिमला में जिला किन्नौर के एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि नेरचौक मैडीकल कालेज मंडी में सरकाघाट के एक व्यक्ति तथा कुल्लू के प्रीणी के 36 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा पांवटा के 57 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई है।

 इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 176 हो गया है। इस बीच प्रदेश में सोमवार को एसडीएम सहित कोरोना के 266 नए मामले आए हैं। इसमें बिलासपुर जिला में 15, चम्बा में 7, हमीरपुर में 28, कांगड़ा में 70, किन्नौर में 5, कुल्लू में 16, लाहौल-स्पीति में 14, मंडी में 24, शिमला में 41, सिरमौर में 28, सोलन में 11 व ऊना में 7 मामले सामने आए हैं । राजधानी में एसडीएम शिमला ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद उनका ड्राइवर भी पॉजिटिव पाया गया है। इन दोनों के पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम कार्यालय को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही इंदिरा गांधी खेल परिसर में दो कोच भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 14,457 पहुंच गया है। इसमें से 3501 एक्टिव मामले हैं।

Kuldeep