केंद्र्र्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज

Monday, Mar 02, 2020 - 11:19 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ छोटा शिमला थाना में एक सामाजिक कार्यकत्र्ता ने शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में सामाजिक कार्यकत्र्ता सुनील मोहन जेटली ने कहा है कि अनुराग सिंह ठाकुर ने बीते 27 जनवरी को एक चुनावी सभा के दौरान उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रिठाला क्षेत्र में जनता से विवादित नारे लगवाए। उक्त रैली रिठाला क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित की गई थी। सामाजिक कार्यकत्र्ता ने इस भड़काऊ भाषण की वीडियो फुटेज भी पुलिस को सौंपी है। शिकायतकत्र्ता का कहना है कि इस संदर्भ में दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी 26 फरवरी को दिल्ली पुलिस से कहा था कि भड़काऊ भाषणों के वक्ताओं के खिलाफ, जिनमें अनुराग ठाकुर का भड़काऊ भाषण भी शामिल था, धारा 153ए व 153 बी आई.पी.सी. के तहत एफ.आई.आर. दर्ज करने में की जा रही देरी के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। शिकायतकत्र्ता ने कहा है कि थाना छोटा शिमला के तहत पुलिस अनुराग सिंह ठाकुर के विरुद्ध धारा 153ए व 153 बी आई.पी.सी. के तहत जीरो एफ.आई.आर. करे। एस.पी. शिमला ओमापति जम्वाल छोटा शिमला के तहत पुलिस को शिकायत आई है। फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। वैसे ये मामला यहां का नहीं है। अभी इस मामले में कुछ नहीं बताया जा सकता है।

 

Kuldeep