छात्रवृत्ति के लिए मेधावियों की सूची वैरीफाई करने के निर्देश

Monday, Feb 26, 2024 - 05:04 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिक्षा विभाग ने जिलों को छात्रवृत्ति के लिए मेधावियों की सूची वैरीफाई करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान 220 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जानी है। इसके लिए प्रदेश भर से पात्र छात्रों की सूची जारी की है। ऐसे में संबंधित स्कूलों को छात्रों की वैरीफिकेशन रिपोर्ट सहित उनका बैंक खाता नम्बर, आई.एफ.एस.सी. कोड, आधार नम्बर और मोबाइल नंबर शिक्षा निदेशालय को जल्द से जल्द भेजने को कहा है। इस दौरान माइनर छात्रों के अभिभावकों के बैंक खाता नम्बर दिए जा सकते हैं। इस दौरान 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावियों को छात्रवृत्ति दी जानी है। इसके तहत इन्हें 5,000 रुपए प्रति छात्र छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी। विभाग ने साफ किया है कि यदि इस दौरान कोई पात्र छात्र इससे वंचित रहता है तो इसकी जिम्मेदारी जिला उपनिदेशक की होगी।

Content Writer

Kuldeep