मैरिट के आधार पर स्नातकोत्तर कोर्सों में प्रवेश को 10 तक करें आवेदन
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 06:46 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने मैरिट के आधार पर स्नातकोतर स्तर के विभिन्न कोर्सिज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। सत्र 2023-24 के लिए इन कोर्सिज की सब्सिडाइज्ड व नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए आवेदन करने के लिए 10 जून अंतिम तिथि तय की गई है। विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर वैबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध करवा दिया है।
उम्मीदवार डिप्लोमा इन योगा, पी.जी. डिप्लोमा इन पोलिमर साइंस, अप्लाइड एनालिटिकल कैमिस्ट्री, महिला विकास अध्ययन, गाइडैंस एंड काऊंसलिंग, जनसंख्या अध्ययन, जनजातीय अध्ययन, अडल्ट एजुकेशन, सर्टीफिकेट/डिप्लोमा/एडवांस्ड डिप्लोमा इन फ्रैंच, जर्मन, रशियन और भोती, डिप्लोमा इन दीनदयाल उपाध्याय थॉट, पी.जी. डिप्लोमा इन साइबर क्राइम, प्रोसिक्यूशन एंड डिफैंस, पी.जी. डिप्लोमा इन बायोइनफॉर्मेटिक्स, पी.जी. डिप्लोमा इन डिजास्टर एंड डिजास्टर मैनेजमैंट, पी.जी. डिप्लोमा इन परमार स्टडीज, पी.जी. डिप्लोमा इन श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टडीज, पी.जी. डिप्लोमा इन एशियंट इंडियन मैथमैटिक्स, एम.ए. (एजुकेशन, आर्केलॉजी व एशियंट हिस्ट्री, पॉपुलेशन स्टडीज, डिफैंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज), बी.लिब.आई.एससी., एम.लिब.आई.एससी, एम.एससी. (डाटा साइंस एंंड आर्टिफिशयल इंटैलीजैंस, फोरैंसिक साइंस) आदि कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
इस संबंध में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही प्रोस्पैक्ट्स भी जारी कर विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है। प्रोस्पैक्ट्स मेें सीटों का ब्यौरा व अन्य जानकारी उपलब्ध करवा दी है। विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रो. बी.के. शिवराम ने कहा कि मैरिट के आधार स्नातकोत्तर स्तर के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून तय की गई है।
यह रहेगी आवेदन की फीस
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन की फीस 500 रुपए तय की गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग यानी कि एस.सी./एस.टी./अंतोदया/आई.आर.डी.पी. वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए फीस निर्धारित की गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

इन 5 वजहों से व्यक्ति के हाथ में नहीं टिकता है धन, आप भी जान लें ये Vastu Tips

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

गलत इंजेक्शन ने ली लड़की की जान, शव को सरेराह बाइक पर फेंका, दिल दहला देने वाला VIDEO