एम.बी.ए. में दाखिला लेने के लिए 20 नवम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन

Monday, Oct 25, 2021 - 07:33 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) में एम.बी.ए. कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। आगामी 2 दिनों के भीतर एम.बी.ए. में प्रवेश के लिए एडमिशन पोर्टल खुल जाएगा। डिस्टैंस एजुकेशन बोर्ड (डी.ई.बी.) से स्वीकृति मिलने के बाद और अन्य औपचारिकताएं पूरी होने पर अब इस कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान एम.बी.ए. की 300 सीटोंं के लिए प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवम्बर तय की गई है। वहीं बीते 27 सितम्बर से इक्डोल में चल रही स्नातक कक्षाओं बी.ए./बी.कॉम. वार्षिक व स्नातकोतर कक्षाओं एम.ए, हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, संगीत, संस्कृत, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, एम.कॉम. और एम.ए.जे.एम.सी. तथा शिक्षा क्षेत्र में बी.एड./एम.ए. एजुकेशन व डिप्लोमा कोर्सिज में योग व टूरिस्ट गाइड में दाखिले की प्रक्रिया जारी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित कर रखी है, लेकिन एम.बी.ए. की एडमिशन शुरू नहीं हो पाई थी।

एम.बी.ए. कोर्स चलाने के लिए एक वर्ष से इक्डोल को ए.आई.सी.टी.ई.से स्वीकृति नहीं मिल रही थी, जिस वजह से डी.ई.बी. यह कोर्स चलाने की अनुमति नहीं दे रहा था। अब एम.बी.ए. में भी प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। इक्डोल में डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन और डिप्लोमा इन डाटा साइंस भी होगा शुरू इक्डोल में डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन और डिप्लोमा इन डाटा साइंस कोर्स शुरू होगा। इन कोर्सिज को शुरू करनेे को लेकर इक्डोल को हरी झंडी मिल गई है। ये दोनों कोर्स एक वर्षीय होंगे। इन कोर्सिज में दाखिले के लिए भी आगामी 1 से 2 दिनों में एडमिशन पोर्टल खोल दिया जाएगा। इसके बाद इस कोर्स में दाखिले के लिए भी उम्मीदवार 20 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इक्डोल निदेशक प्रो. कुलवंत सिंह पठानिया ने कहा कि इक्डोल में एम.बी.ए. कोर्स पुन: शुरू करने के लिए एडमिशन पोर्टल जल्द खोल दिया जाएगा। एम.बी.ए. में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि 20 नवम्बर निर्धारित की गई है।

Content Writer

Kuldeep