2,100 शराब ठेकों से इस बार आबकारी विभाग जुटाएगा 2,600 से 2,700 करोड़ का राजस्व

Monday, Mar 04, 2024 - 07:17 PM (IST)

शिमला (संतोष): प्रदेश में करीब 2,100 शराब ठेकों की नीलामी के माध्यम से आबकारी एवं कराधान विभाग इस बार 2,600 से 2,700 करोड़ रुपए राजस्व जुटाएगा। प्रदेश मंत्रिमंडल ने राजस्व जुटाने को आबकारी एवं कराधान विभाग की नई नीति को मंजूरी दी है, जिसके अंतर्गत विभाग ने पहली अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाने का निर्णय लिया है। प्रदेश में नई आबकारी नीति के तहत 5 मार्च से शराब ठेकों की 8 जगहों पर नीलामी होगी, जो लगातार 3 दिन तक चलेगी। आबकारी एवं कराधान विभाग ने पड़ोसी राज्यों से शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए भी प्रयास किए हैं। इसके लिए प्रदेश में अंग्रेजी शराब की कीमतों में 50 से 100 रुपए प्रति बोतल की कटौती की गई है, ताकि पड़ोसी राज्य से होने वाले शराब के अवैध कारोबार को रोका जा सके, इससे विभाग को शराब कारोबार में नुक्सान नहीं उठाना पड़ेगा।

इसके अतिरिक्त विभाग हर यूनिट में स्मार्ट शॉप खोलेगा और लिकर वैन चलाएगा, वहीं इसी तरह से राजस्व जुटाने के लिए डिपार्टमैंटल स्टोर में भी वाइन बेचने की तैयारी है। विभाग ने एल-2, एल-14, एल-14 (ए) की 2 लाख प्रति टैंडर लाइसैंस फीस भी तय की है। इसी तरह से देसी शराब की टैंडर फीस 25,000 निर्धारित की गई है, जिसमें एक से ज्यादा के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा। लाइसैंस एक साल के लिए ही मान्य होगा। आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि शराब के ठेकों की नीलामी की प्रक्रिया 5 मार्च से प्रारंभ हो रही है, जो कि 7 मार्च तक चलेगी। इन ठेकों की नीलामी से विभाग ने 2,600 से 2,700 करोड़ रुपए राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है, वहीं नई आबकारी नीति को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।

Content Writer

Kuldeep