कुंजुम चोटी पर सीजन की पहली बर्फबारी, अंधड़ व आसमानी बिजली गिरने का यैलो अलर्ट

Monday, Sep 13, 2021 - 09:07 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल की उच्च पर्वत शृंखलाओं पर बर्फ बारी का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। लाहौल-स्पीति की कुंजुम चोटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। मौसम के इस मिजाज से पर्वतीय इलाकों में हल्की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान मैदानी एवं मध्य पर्वतीय इलाकों में अंधड़ व आसमानी बिजली गिरने का यैलो अलर्ट जारी किया है। मैदानी क्षेत्रों में 16 सितम्बर और मध्यपर्वतीय इलाकों में 19 सितम्बर तक मौसम के खराब रहने का अंदेशा जताया है। मैदानी भागों में 17 व 18 सितम्बर को मौसम के साफ  रहने का अनुमान है। वहीं उच्च पर्वतीय इलाकों में 15 से 19 सितम्बर तक मौसम साफ  बना रहेगा।

इस बीच राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को मौसम साफ  रहने से लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान मनाली में सर्वाधिक 97 मि.मी. बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा नादौन में 88, कोठी में 77, धर्मशाला में 57, देहरा-गोपीपुरमें 54, करसोग में 38, ङ्क्षतदर व गुलेर में 36-36, बंजार में 34, घुमरूर व नगरोटा सूरियां में 31-31, बरठीं में 30, अंब में 24, सियोबाग में 23, गोंदला में 22, केलांग में 21, पालमपुर में 20, सुजानपुर टीहरा, बैजनाथ व रामपुर में 19-19, संागला व मशोबरा में 18-18, भरमौर, बंगाणा, बांगटू व बुआरा में 17-17, भोरंज, रिकांगपिओ व जोङ्क्षगद्रनगर में 16-16, कल्पा में 15, धर्मपुर, अर्की व नयना देवी में 12-12 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है।

Content Writer

Kuldeep