कांगड़ा में 30 वर्षीय युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

Tuesday, Jul 07, 2020 - 06:59 PM (IST)

शिमला (जस्टा): प्रदेश में कोरोना के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। कांगड़ा जिला में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है। यह 30 वर्षीय संक्रमित युवक तहसील रक्कड़ क्षेत्र का रहने वाला है और 4 जुलाई को केरल से लौटा है। चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया है और इसका उपचार शुरू कर दिया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1,078 पहुंच गई है। अभी तक कोरोना वायरस को लेकर 91,158 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 88,748 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। प्रदेश में अभी तक 61,167 लोगों को निगरानी में रखा जा चुका है, जिनमें से 41,626 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है, वहीं 19,541 लोग अभी भी निगरानी में चल रहे हैं। अस्पतालों में 290 मरीजों का उपचार चल रहा है, वहीं 764 मरीज कोरोना के ठीक हो चुके हैं। अभी तक प्रदेश में कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से 1853 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 521 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है और 1331 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।

Kuldeep