Himachal: कंगना रनौत के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 29 जुलाई को

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 11:14 PM (IST)

शिमला (मनोहर): प्रदेश हाईकोर्ट में मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले को 29 जुलाई 2025 को हाईकोर्ट के अतिरिक्त रजिस्ट्रार (न्यायिक) के समक्ष दस्तावेजों की स्वीकृति और अस्वीकृति के लिए सूचीबद्ध करने के आदेश दिए। सांसद की ओर से याचिका का जवाब दायर करने के पश्चात कोर्ट ने प्रार्थी को 4 सप्ताह का समय प्रति उत्तर दायर करने के लिए दिया था। जिसे प्रार्थी द्वारा दायर कर दिया गया है।

इस मामले में कोर्ट ने 24 जुलाई, 2024 को प्रतिवादी सांसद कंगना रनौत को नोटिस जारी किया था। न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ ने जिला किन्नौर निवासी लायक राम नेगी द्वारा दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई के पश्चात उपरोक्त आदेश जारी किए हैं। प्रार्थी ने लोकसभा चुनाव में अपने नामांकन पत्र को अनुचित तरीके से अस्वीकृत करने का आरोप लगाते हुए उक्त सीट के लिए हुए लोकसभा चुनाव को रद्द करने की मांग की है। प्रार्थी ने इस मामले में चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर जिलाधीश मंडी को भी प्रतिवादी बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News