जे.ई.ई. और नीट के लिए 11वीं कक्षा के छात्रों को मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग

Monday, May 29, 2023 - 08:47 PM (IST)

शिमला  (प्रीति): सरकारी स्कूलों के 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को गणित और विज्ञान विषय में नि:शुल्क कोचिंग देेने के बाद अवंति फैलो अब 11वीं कक्षा के छात्रों को जे.ई.ई. और नीट की नि:शुल्क कोचिंग देने जा रहा है। इसके लिए छात्रों को 30 मई से 5 जून तक रजिस्टे्रशन करनी होगी। इसके बाद छात्रों का सिलैक्शन टैस्ट होगा। यह टैस्ट 9 जून को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगा, जो स्कूल में लिया जाएगा। इसके लिए संस्था की ओर से स्कूलों के शिक्षकों को लिंक भेजा जाएगा। टैस्ट की सभी तैयारियां स्कू ल प्रशासन को करनी होंगी। टैस्ट पास करने वाले छात्रों का 12 से 15 जून तक ऑनलाइन वाइवा होगा। इसके बाद 19 जून को कोचिंग के लिए बैच शुरू कर दिया जाएगा। इन छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। गौर हो कि स्कूल प्रशासन के सहयोग से अवंति फैलो प्रदेश में एच.पी.-एस.वी.ए.वाई. कोचिंग प्रोग्राम शुरू किया है।

Content Writer

Kuldeep