ईमानदारी की मिसाल बनी शिमला की युवती, पैसों से भरा पर्स लौटाया

Friday, Dec 14, 2018 - 04:15 PM (IST)

 

शिमला (अम्बादत): राजधानी में सीमा ने एक अनोखी मिसाल दिखाते हुए पैसों से भरा पर्स वापस कर दिया। वर्तमान में जहां कोई किसी का भरोसा नहीं करता और चोरी लूट पात जैसी वारदातें बढ़ती जा रही हैं। वहीं शिमला में एक महिला का पैंसो से भरा पर्स देख कर भी मन नहीं डोला और पैसों समेत पर्स को पुलिस चौकी संजौली में जमा करवाया। घटाना शिमला की है जब सीमा निगम बिहार से संजौली के लिए बस में बैठी तो उसे बस में एक पैसों से भरा महिला का पर्स मिला। पर्स में कई 12,000 रुपए सहित मोबाइल और जरूरी दस्तावेज भी थे। पैसे देख कर भी सीमा का मन नहीं डोला और सीमा ने संजौली चौकी में पर्स को जमा करवाया और बताया कि उसे ये बस मे मिला है। 

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पर्स के मालिक को खोज निकाला और महिला को पर्स वापिस किया। सीमा की ईमानदारी शिमला वासियों के लिए एक मिसाल है। वर्तमान में ईमानदारी की चमक फीकी पड़ती जा रही है। ऐसे में हिमुडा में नौकरी करने वाली सीमा ने लोगो के लिए ईमानदारी की मिसाल पेश की है। सीमा ने कहा की वह जब बस में बैठी तो छोटा शिमला में उन्हें बस में सीट पर पर्स मिला। सीमा ने कहा की उन्होंने फैसला लिया की यह पर्स जिसका है उस तक पहुंचना है। उन्होंने संजौली में उत्तर कर सबसे पहले संजौली पुलिस चौकी गई और चौकी में मौजूद जवान को मामले की जानकरी दी। पुलिस जवान ने मामले में तहकीकात की और पर्स मालिक कौशल्या लक्कड़बजार निवासी को ढूंढ निकाला। पुलिस ने कौशल्या को मामले की जानकारी दी और अपना पर्स लेने के लिया चौकी बुलाया जहां सीमा ने उन्हें खोया पर्स सौंप दिया।


 

Ekta