PM मोदी की शिमला रैली से पहले वीरभद्र कर सकते हैं बड़ा ‘धमाका’

Monday, Apr 24, 2017 - 03:30 PM (IST)

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 अप्रैल को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर होने वाली 'परिवर्तन रैली' से एक दिन पहले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बड़ा धमाका कर भाजपा को जवाब दे सकते हैं। रैली से एक दिन पहले वीरभद्र ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा हो सकती है। राज्य में तीन लाख के करीब कर्मचारी हैं, जो सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके साथ ही इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भी चर्चा होगी। 


26 अप्रैल को शिमला वापस लौटेंगे वीरभद्र
बताया जाता है कि वीरभद्र ने अपने दिल्ली दौरे से सोमवार को शिमला वापस लौटना था, लेकिन कार्यक्रम में अब बदलाव किया गया है। अब वह 26 अप्रैल को शिमला वापस लौटेंगे और फिर बैठक में भाग लेंगे। आउटसोर्स कर्मचारियों के सम्मेलन में उन्होंने नीति बनाने का ऐलान किया था और ऐसे कर्मचारी बेसब्री से इंतजार में हैं। इतना ही नहीं इस बैठक में लोकायुक्त की ताजपोशी के लिए भी चर्चा होने के आसार हैं। यह पद बीते 3 महीने से खाली चल रहा है और इस पर केंद्र से आयु सीमा बढ़ाने को लेकर मंजूरी नहीं मिली है।