इग्रू की बैचलुर/मास्टर डिग्री अंतिम वर्ष/सैमेस्टर की सत्रांत परीक्षाएं सितम्बर में

Monday, Jul 20, 2020 - 05:41 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्रू) की बैचलुर डिग्री, मास्टर डिग्री कार्यक्रमों के अंतिम वर्ष/अंतिम सैमेस्टर, पीजी डिप्लोमा/डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्सों की जून 2020 सत्रांत परीक्षाएं सितम्बर माह के पहले सप्ताह से शुरू होंगी। इग्रू ने उक्त परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने, सत्रीय कार्य व परियोजना कार्य जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। इग्रू के क्षेत्रीय निदेशक डा. जोगिंद्र कुमार यादव ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए इग्रू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केंद्र या इग्रू क्षेत्रीय केंद्र खलीणी, शिमला के दूरभाष पर संपर्क किया जा सकता है।

Kuldeep