आईजीएमसी में 1000 तक बढ़ी ओपीडी, मरीजों को सावधानी बरतने के निर्देश

Monday, Jun 07, 2021 - 05:41 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): आईजीएमसी में लोगों को कोरोना के नियमों की पालना करनी होगी। इन दिनों ओ.पी.डी. अब 1 हजार तक बढ़ गई है। ऐसे में प्रशासन ने अस्पताल में आने आने वाले तीमारदारों व मरीजों को सोशल डिस्टैंसिंग का भी ध्यान रखना होगा। कोरोना कफ्र्यू के चलते आईजीएमसी में मरीजों की संख्या कम हो गई थी। आईजीएमसी में प्रतिदिन 500 के करीब मरीज आ रहे थे, जबकि उसे पहले जब कोरोना के मामले कम थे तो उस दौरान 2500 से 3000 के बीच ओपीडी रह रही थी। इन दिनों भी कोरोना के मामले कम हो रहे है। ऐसे में अब फिर से ओपीडी बढ़ेगी। आईजीएमसी में हिमाचल के कौने-कौने से मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं। ऐसे में भारी भीड़ के चलते यहां कोरोना के अधिक फैलने का भी डर रहता है। प्रशासन ने मरीजों को यह निर्देश भी जारी किए है कि अस्पताल में कोरोना काल में सेवाएं जारी है, ऐसे में लोग अस्पताल में आएं और अपना अच्छे से इलाज करवाएं। आईजीएमसी में सभी प्रकार की बीमारी के मरीजों का इलाज हो रहा है। अस्पताल में आने वाले मरीज बिल्कुल भी कोताही न बरतें।

Content Writer

Kuldeep