इक्डोल ने जारी किया बी.एड. कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल

Tuesday, Mar 05, 2024 - 07:00 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षण अध्ययन संस्थान (इक्डोल) के बी.एड. कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है। इक्डोल प्रबंधन की ओर से जारी शैड्यूल के अनुसार काऊंसलिंग प्रक्रिया 11 से 19 मार्च तक चलेगी। जनवरी 2024 बैच के तहत ऑफलाइन काऊंसलिंग पहले दिन यानी कि 11 मार्च को काऊंसलिंग विश्वविद्यालय के इक्डोल भवन में होगी, जबकि शेष अन्य दिन काऊंसलिंग विश्वविद्यालय के सभागार में होगी। शैड्यूल जारी होने के साथ ही इक्डोल ने प्रवेश संबंधित विभिन्न नियम व पात्रता शर्तों से संबंधित जानकारी भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दी है। संकाय व श्रेणीवार और यू.जी. व पी.जी. में क्वालिफाइंग एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर काऊंसलिंग के लिए तिथि तय की गई है और इसकी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय ने वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। उम्मीदवार वैबसाइट पर पूरा शैड्यूल देख सकते हैं।

काऊंसलिंग शैड्यूल के अनुसार 11 मार्च को सभी वर्ग के उम्मीदवारों की मैडीकल, नॉन मैडीकल व कॉमर्स संकाय के तहत बी.एड. में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग होगी। इसके बाद 12 व 13 मार्च को आर्ट्स संकाय की काऊंसलिंग होगी। क्वालीफाइंग मार्क्स के आधार पर काऊंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को बुलाया गया है और किस उम्मीदवार की काऊंसलिंग कब होगी, इसका पूरा ब्यौरा वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है। 14 मार्च को मैडीकल, नॉन मैडीकल व कॉमर्स संकाय में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों के एडमिशन फॉर्म की रि-चैकिंग होगी। इसके बाद 15 व 16 मार्च को तय शैड्यूल, वर्गों व प्राप्त क्वालीफाइंग मार्क्स के आधार पर काऊंसलिंग होगी। इसके बाद 18 मार्च को आर्ट्स संकाय में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की एडमिशन फॉर्म की रि-चैकिंग की जाएगी। इसके बाद 19 मार्च को सभी संकायों में प्रवेश प्राप्त सभी उम्मीदवारों की कंसोलिडेटिड लिस्ट जारी की जाएगी। इक्डोल की बी.एड. एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रो. कुलदीप सिंह कटोच ने कहा कि बी.एड. कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 11 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए दिशा-निर्देश व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी हैं।

Content Writer

Kuldeep