HPU ने 4 निजी कालेजों को विभिन्न कोर्सिज संचालित करने को दी अस्थायी मान्यता

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 06:57 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने 4 निजी कालेजों को विभिन्न कोर्सिज संचालित करने के लिए अस्थायी मान्यता प्रदान की है। बीते दिनों पूर्व हुए निरीक्षण के बाद अस्थायी मान्यता दी है। इसके साथ ही निरीक्षण कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं और कहा है कि आगामी 4 माह में संबंधित कालेज की कमियों को दूर कर अनुपालना रिपोर्ट विश्वविद्यालय के पास भेजें। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार विश्वविद्यालय ने जिला हमीरपुर स्थित राज राजेश्वरी कालेज ऑफ एजुकेशन में बीए की 50 सीटों के लिए सत्र 2023-24 व 2024-25 के लिए अस्थायी मान्यता दी है।

इसके अलावा हिमालयन इंस्टीच्यूट ऑफ कम्प्यूटर साइंस एंड हिमालयन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमैंट कालाअंब में सत्र 2024-25 के लिए बीसीए की 80 सीटों और बीबीए की 80 सीटों के लिए अस्थायी मान्यता दी गई है। बीकेडी डिग्री कालेज फार वूमैन पांवटा साहिब में सत्र 2017-18 से सत्र 2023-24 के लिए बीए की 80 सीटों और बी.कॉम. की 80 सीटों के लिए अस्थायी मान्यता दी गई है। मिनर्वा कालेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा में सत्र 2023-24 व 2024-25 के लिए बीसीए की 40 सीटों और पीजीडीसीए की 40 सीटों के लिए अस्थायी मान्यता दी गई है, जबकि सत्र 2023-24 व 2024-25 के लिए बीए की 60 सीटों, बी.एससी. मैडीकल की 60 सीटों, बी.एससी. नॉन मैडीकल की 60 सीटों, बी.कॉम. की 60 सीटों के लिए और सत्र 2024-25 के लिए एम.एससी. कैमिस्ट्री, बॉटनी व जूलॉजी की 30-30 सीटों के लिए अस्थायी मान्यता दी है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News