निरीक्षण करने जनवरी में हिमाचल आएगी नैक की टीम

Sunday, Nov 06, 2022 - 10:59 PM (IST)

शिमला (प्रीति): कालेजों का निरीक्षण करने के लिए नैशनल असैसमैंट एंड एक्रीडेशन काऊंसिल (नैक) की टीम जनवरी माह में हिमाचल आएगी। इस दौरान टीम उन कालेजों का दौरा क रेगी, जिन्होंने नैक से एक्रीडेशन के लिए आवेदन किया है। टीम तय मापदंडों के तहत कालेजों में दी जा रही सुविधाओं को जांचेगी। इसके बाद कालेजों क ो नैक की ओर से ग्रेड दिया जाएगा। प्रदेश में इस समय 15 कालेज नैक से एक्रीडेशन लेने के लिए पात्र हैं और इसमें 3 कालेजों ने इसके लिए आवेदन किया है। डिग्री कालेज रामपुर, पौंटा साहिब और कुल्लू कालेज ने इसके लिए नैक को आवेदन किया है। उक्त तीनों कालेजों के निरीक्षण के लिए नैक की अलग-अलग टीमें हिमाचल आएंगी। इस निरीक्षण में यदि यह तीनों कालेज खरे उतरतेें हैं, तो इन्हें नैक से ए ग्रेड मिलेगा। ए ग्रेड मिलने के बाद कालेजों का केंद्र सरकार से मिलने वाला बजट भी बढ़ जाएगा।

70 से अधिक कालेजों के पास नहीं है नैक एक्रीडेशन
प्रदेश में 70 से अधिक कालेजों के पास इस समय नैक से एक्रिडेशन नहीं है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने पात्र कालेजों को नैक से एक्रिडेशन लेने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में पात्र कालेज नैक से एक्रिडेशन लेने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। केंद्र से मिलने वाली ग्रांट के लिए भी कालेजों को नैक से एक्रिडेशन लेना अनिवार्य है। स्टेट हायर एजुकेशन काऊंसिल के अध्यक्ष प्रो. सुनील गुप्ता ने कहा है कि नैक से एक्रिडेशन लेने के लिए कई पात्र कालेजों ने आवेदन किया है। 

Content Writer

Kuldeep