हिमाचल में आज हटेगी आदर्श आचार संहिता, विकास कार्यों को मिलेगी गति

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 11:29 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में औपचारिक रूप से वीरवार यानि 6 जून को आदर्श आचार संहिता हटेगी। आचार संहिता हटने के साथ ही प्रदेश में जहां विकास कार्यों को गति मिलेगी, वहीं अब विभागों को किसी भी नए कार्यों को शुरू करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी। राज्य में चुनाव प्रक्रिया 6 जून को समाप्त होगी। वहीं चुनावी प्रक्रिया समाप्त होते ही प्रदेश सरकार एक्शन मोड में आ गई है। प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के अगले दिन बुधवार को राज्य सचिवालय में अढ़ाई माह बाद चहल-पहल लौट आई है। सी.एम. सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित मंत्री राज्य सचिवालय पहुंचे तथा सरकारी कामकाज शुरू हुआ। उन्होंने राज्य सचिवालय में लोक निर्माण विभाग सहित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें कीं।

इसके अलावा जल्द ही प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक भी होगी। गत 16 मार्च को आचार संहिता लगने के बाद से अब तक प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक नहीं हुई है, लेकिन अब प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में जहां रोजगार देने को मंजूरी मिलेगी, वहीं राज्य में नए विकास कार्यों को भी हरी झंडी मिलेगी। राज्य में चुनाव आचार संहिता के कारण लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग व वन विभाग सहित अन्य विभागों में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं, लेकिन अब इन विभागों में विकास कार्य शुरू होंगे। इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी कई उद्योगों को अलग-अलग तरह की एनओसी जारी नहीं कर पाया है। वह अब उद्योगों को एनओसी जारी कर पाएगा। यानि सरकारी व्यवस्था पटरी पर आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News