हिमाचल के अंकुश भारद्वाज ने पहली बार किया विदेश में परफॉर्म

Monday, Jan 21, 2019 - 06:17 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): इंडियन आइडल में प्रथम रनरअप रहे हिमाचल प्रदेश के अंकुश भारद्वाज ने पहली बार विदेश में परफॉर्म किया। कनाडा के टोरंटो में अंकुश भारद्वाज ने परफॉर्म कर दर्शकों का मनोरंजन किया। इस दौरान अंकुश को भी दर्शकों का खूब प्यार व सराहना मिली। इंडियन आइडल में अपनी खूबसूरत व मधुर आवाज के दम पर अंकुश भारद्वाज ने दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना ली है और इसी के दम पर वह इंडियन आइडल में प्रथम रनरअप भी बने। इस सफर के पूरा होने के बाद अब अंकुश भारद्वाज का लाइव स्टेज परफॉर्मैंस का दौर भी शुरू हो गया है। इसको लेकर अंकुश भारद्वाज भी खासे उत्साहित हैं। टोरंटो में प्रस्तुति देने के अनुभवों को अंकुश ने सोशल नैटवर्किंग साइट्स के माध्यम से सांझा किया है और कहा है कि भारत से बाहर विदेश में उनकी पहली परफॉर्मैंस शानदार रही तथा भविष्य में यहां पर दोबारा परफॉर्म करने की इच्छा भी जाहिर की। बहरहाल अंकुश भारद्वाज अब भारत लौट आए हैं और अब वह अन्य प्रोजैक्ट्स पर काम करेंगे। इंडियन आइडल में अंकुश भारद्वाज का बेहतरीन सफर पूरा होने के बाद अब उनका बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर बनने का सपना है। इसके लिए अब वह मेहनत करने में जुट गए हैं। इसको लेकर उनकी कई नामी संगीतकारों के साथ बातचीत भी जारी है।

इंडियन आइडल का खूबसूरत सफर पूरा होने के बाद अब वह फिर से छोटे पर्दे पर नजर आएंगे

 हाल ही में शिमला आने पर उन्होंने बताया था कि बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर और इंडियन आइडल की जज रहीं नेहा कक्कड़ के साथ उनका गाना तैयार करने को लेकर बातचीत जारी है। इसके अलावा अमाल मलिक के साथ भी भविष्य में वह काम करेंगे। हालांकि अमाल मलिक के साथ अंकुश पहले भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा अन्य संगीतकारों के साथ भी बातचीत जारी है। अंकुश भारद्वाज ने अपनी इस उपलब्धि का अधिक श्रेय अपने पिता को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता स्वयं भी गायक रहे हैं और लोकगीत गाया करते थे लेकिन परिवार को संभालने के लिए उन्हें गायकी छोडऩी पड़ी थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने ही उन्हें संगीत के गुर सिखाए हैं। इंडियन आइडल का खूबसूरत सफर पूरा होने के बाद अब आगामी दिनों में वह फिर से छोटे पर्दे पर नजर आएंगे। इस बार वह द कपिल शर्मा शो में इंडियन आइडल के अन्य प्रतिभागियों व जजों के साथ भाग लेंगे। यह एपिसोड आगामी 26 जनवरी को प्रसारित होगा। इंडियन आइडल में सभी प्रतिभागियों ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का मन मोह लिया था और अब हाल ही में समाप्त हुए इंडियन आइडल के इस सीजन की टीम को एक बार फिर देखने को दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

Kuldeep