हिमाचल की 343 सड़़कों पर केबल बिछा रही जियो कंपनी

Monday, Aug 26, 2019 - 05:15 PM (IST)

शिमला, (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में अपना नैटवर्क मजबूत बनाने में जुटी जियो कंपनी 343 सड़कों पर केबल बिछाने का काम कर रही है। सड़कों पर केबल बिछाने की एवज में जियो कंपनी ने लोक निर्माण विभाग को 8336.25 लाख रुपए का भुगतान किया है। कांगड़ा जोन की सड़कों पर केबल बिछाने को जियो कंपनी ने 32.44 करोड़ रुपए की राशि पी.डब्ल्यू.डी. के पास जमा की है। इसी तरह हमीरपुर जोन की सड़कों पर केबल बिछाने के लिए जियो कंपनी ने पी.डब्ल्यू.डी. को 1.82 करोड़ रुपए, मंडी जोन की सड़कों पर केबल बिछाने को 6.96 करोड़ तथा शिमला सॢकल की सड़कों पर केबल बिछाने के लिए 13.11 करोड़ रुपए पी.डब्ल्यू.डी. के पास जमा किए हैं।

सड़कों की मुरम्मत केबल बिछाने का काम पूरा होने के बाद की जाएगी

पी.डब्ल्यू.डी. के पास पैसा जमा करवाने के बाद ज्यादातर सड़कों पर केबल बिछाने का काम कंपनी शुरू कर चुकी है। इससे कुछेक सड़कों को भारी नुक्सान हुआ है। ऐसी सड़कों की मुरम्मत केबल बिछाने का काम पूरा होने के बाद की जाएगी। तब तक स्थानीय लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि सड़कों पर किसी भी कंपनी द्वारा केबल बिछाने के लिए खुदाई करने से पहले उन्हें पी.डब्ल्यू.डी. व एन.एच.ए.आई. को पैसे का भुगतान करना होता है। इसके बगैर पी.डब्ल्यू.डी. व एन.एच.ए.आई. सड़कों की खुदाई की इजाजत नहीं देता।

Kuldeep