हिमाचल में बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की तैयारी

Monday, Jan 16, 2023 - 11:07 PM (IST)

शिमला  (राजेश): हिमाचल में जल्द ही बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली का तोहफा मिल सकता है। प्रदेश सरकार ने उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की तैयारी कर ली है। सरकार की घोषणा पर बिजली बोर्ड ने 300 यूनिट बिजली फ्र ी देने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत बोर्ड पर वर्तमान 24 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा। अभी तक राज्य में 125 यूनिट बिजली फ्र ी दी जा रही है। इससे 300 यूनिट के बाद 14 लाख की बजाय 18 लाख घरेलू बिजली उपभोक्तओं को लाभ होगा। प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश की जनता से महीने की 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी दी थी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने बजट में इसकी घोषणा कर सकते हैं। इसके लिए बिजली बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है।

मौजूदा समय में उपभोक्ताओं को मिल रही 125 यूनिट फ्री बिजली
प्रदेश में मौजूदा समय में बिजली बोर्ड उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दे रहा है। इससे मासिक 41 करोड़ का भार बोर्ड पर पड़ रहा है। हालांकि इसकी भरपाई सरकार की ओर से त्रैमासिक तौर पर एडवांस में अनुदान के रूप में की जा रही है। इस राशि के बढ़कर 65 करोड़ होने की उम्मीद है। वहीं लाभार्थी बिजली उपभोक्ताओं की संख्या भी 18 लाख से ज्यादा पहुंचने की उम्मीद है। पूर्व सरकार के समय से ही हिमाचल में उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली महीने में मुफ्त मिलती है। इससे ज्यादा बिजली की खपत होने के बाद बिल जारी किया जाता है 125 यूनिट तक बिजली का बिल शून्य ही आता है। इससे ज्यादा खपत होने पर बिजली का बिल पूरा जारी किया जाता है। बिजली बोर्ड प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने कहा कि हिमाचल के घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली देने के लिए सारी तैयारी अपनी तरफ  से कर ली है। सरकार के आदेशों के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Content Writer

Kuldeep