हिमाचल में कोरोना से 3 की मौत, 75 पॉजिटिव मामले

Tuesday, Mar 16, 2021 - 12:06 AM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल में कोरोना से मौत के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना से फिर 3 लोगों की मौत हो गई है। इनमें पहली मौत मंडी की 70 वर्षीय महिला, दूसरी मौत सिरमौर के 61 वर्षीय व्यक्ति जोकि नाहन से 14 मार्च को आई.जी.एम.सी. के लिए रैफर किया गया था, जहां पर इसकी मौत हो गई है। तीसरी मौत ऊना की 65 साल की महिला की हुई है। प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा अब 997 पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना के सोमवार को 75 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर 5, चम्बा 1, हमीरपुर 5, कांगड़ा 16, किन्नौर, कुल्लू 2, लाहौल-स्पीति, मंडी 3, शिमला 4, सिरमौर 3, सोलन 14 व ऊना के 22 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 59750 पहुंच गया है। वर्तमान में 757 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। 57982 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है।

 

Content Writer

Kuldeep