Shimla: चोलिंग टैक्सी स्टैंड और बस स्टैंड पर खतरा बनीं हाई वोल्टेज विद्युत तारें
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 09:56 AM (IST)
रिकांगपिओ, (कुलभूषण) : जनजातीय जिला किन्नौर के उप तहसील टापरी के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर चोलिंग टैक्सी स्टैंड व बस ठहराव के पास झुकी हुई बिजली की हाई वोल्टेज तारें खतरा बनी हुई हैं। बीते 8 वर्षों से चोलिंग बस स्टैंड पर लगा हुआ बिजली का पोल झुका हुआ है, यहां तारें नीचे झुकी हुई हैं और एक पूरा जाल-सा बना हुआ है, जिससे कभी भी कोई बड़ी अनहोनी घटना घट सकती है।
इस बारे में विद्युत बोर्ड के टापरी सर्कल के एस.डी.ओ. वीरेन्द्र नेगी ने कहा कि विभाग द्वारा चोलिंग बाजार में बिजली की झुके हुए पोल को बदला जाएगा उसकी जगह पर नया पोल लगवाया जाएगा, साथ ही चोलिंग बस स्टैंड के पास झुकी हुई बिजली की तारों को जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि साथ ही चोलिंग गांव में बिजली की तारों और झुके हुए बिजली के खंभों को भी दुरुस्त किया जाएगा।