5 एच.ए.एस., 9 तहसीलदार व 19 नायब तहसीलदारों के पद भरेंगे

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 08:56 PM (IST)

शिमला (हैडली): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं (एच.ए.एस.) के तहत सीधी भर्ती के माध्यम से 5 पद भरने का निर्णय लिया। ये पद हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से भरे जाएंगे। इसके अलावा राजस्व विभाग में तहसीलदार श्रेणी ए के 9 पद और नायब तहसीलदार श्रेणी ए के 19 पद भरने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने सोलन जिला के बद्दी में उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा सोलन जिला के पट्टा और कांगड़ा जिला के पालमपुर में खंड विकास कार्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई। इसी तरह सोलन जिला की बद्दी तहसील के झाड़माजरी में आवश्यक पदों के सृजन सहित नया पटवार वृत्त सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में योजना विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों के 7 पद भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने विभिन्न विभागों में अलग-अलग श्रेणियों के 17 पदों को भरने की अनुमति भी प्रदान की गई। इसके तहत किन्नौर और लाहौल-स्पीति में सहायक पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालयों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 6 पदों को सृजित करके उनको भरा जाएगा। इससे जनजातीय क्षेत्रों में पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। बैठक में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण अधिकारी के 4 पद भरने का भी निर्णय लिया गया।

लीज रूल में संशोधन, राजस्व में होगी वृद्धि
जगत सिंह नेगी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने लीज रूल में संशोधन करने का निर्णय भी लिया है, जिससे राजस्व में वृद्धि होगी। इसके तहत फाेरैस्ट डायवर्ट लैंड लीज रेट को 1 रुपए स्क्वायर मीटर से बढ़ाकर 5 रुपए किया जाएगा।

परिवार रजिस्टर में वर्ष भर होगी एंट्री
मंत्रिमंडल ने एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पंचायती राज रूल में परिवर्तन करने का निर्णय भी लिया। इससे परिवार रजिस्टर में जन्म और मृत्यु से संबंधित जो एंट्री दिसम्बर माह में की जाती थी, उसको अब वर्ष भर यानी कभी भी किया जा सकेगा। इससे लोगों को आ रहीं परेशानियां दूर हो सकेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News