Himachal: हरियाणा, जम्मू-कश्मीर के हिमाचल के सीमांत क्षेत्रों के 3 किलोमीटर दायरे में रहेगा ड्राई-डे
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 10:32 PM (IST)
शिमला (संतोष): हरियाणा व जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत इसके साथ लगते हिमाचल के सीमांत क्षेत्रों के 3 किलोमीटर दायरे के भीतर ड्राई-डे रहेगा। हरियाणा में 5 अक्तूबर और जम्मू-कश्मीर में 18 सितम्बर व 1 अक्तूबर को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत इन प्रदेशों के साथ लगते हिमाचल के इलाकों के 3 किलोमीटर दायरे के भीतर शराब बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त डा .यूनुस ने आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेशों के अनुसार हरियाणा में 5 अक्तूबर को मतदान और 8 अक्तूबर को होने वाली मतगणना को लेकर 3 अक्तूबर को सायं 6 बजे से 5 अक्तूबर सायं 6 बजे और 8 अक्तूबर को जिला सिरमौर, राजस्व जिला बीबीएन बद्दी और सोलन, जम्मू-कश्मीर में 18 सितम्बर को होने वाले मतदान और 8 अक्तूबर को होने वाली मतगणना को लेकर 16 सितम्बर सायं 6 बजे से 18 सितम्बर सायं 6 बजे तथा 8 अक्तूबर, जबकि 1 अक्तूबर को होने वाले मतदान और 8 अक्तूबर को होने वाली मतगणना के चलते 29 सितम्बर सायं 6 बजे से 1 अक्तूबर सायं 6 बजे तथा 8 अक्तूबर तक जिला चम्बा के 3 किलोमीटर दायरे के भीतर ड्राई-डे घोषित किया गया है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को इन आदेशों का अनुपालन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।