कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर होगा क्रियाशील

Tuesday, Mar 05, 2024 - 10:09 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर अब क्रियाशील हो जाएगा। यानी अब इसके माध्यम से भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने संबंधी सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर लिया गया है। इस संदर्भ में मुख्य सचिव की तरफ से आयोग से संबंधित प्रक्रिया और संचालन नियम, 2024 से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके अनुसार आयोग के संगठनात्मक ढांचे, चयन प्रक्रिया, उम्मीदवारों को ई-कॉल लैटर भेजने, ओ.टी.आर. से पंजीकरण करने एवं पूरी नियमावली का उल्लेख किया गया है। आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती की प्रक्रिया कैसे रहेगी, रिक्तियों संबंधी विज्ञापन, आवेदन ऑनलाइन करने की प्रक्रिया, अभ्यर्थियों की तरफ से परीक्षा शुल्क का भुगतान करने, ऑनलाइन भर्ती आवेदन जमा करने की समय सीमा, ऑनलाइन भर्ती आवेदनों की जांच, आवेदन प्राप्ति व उसका रिकॉर्ड रखने, परीक्षा का संचालन और मूल्यांकन करने के साथ अभ्यार्थियों का चयन करने संबंधी विषयों का उल्लेख किया गया है। आयोग के स्तर पर कानूनी मामलों का निपटारा करने, प्रशासनिक एवं वित्तीय मामलों को निपटाने के बारे में भी नियमों में उल्लेख किया गया है।

Content Writer

Kuldeep