अब बाल कटवाने से पहले हेयर ड्रैसर के रजिस्टर पर लिखना होगा नाम पता

Monday, May 25, 2020 - 05:19 PM (IST)

शिमला (राजेश): राजधानी शिमला में करीब दो माह बाद प्रशासन के निर्देशों पर सोमवार को हेयर ड्रैसर व ब्यूटी पार्लर की शॉप्स खुल गई है। शॉप्स खुलने के बाद इन हेयर ड्रैसर ने काम भी शुरू कर दिया है, लेकिन अब इन दुकानों में नए नियमों के साथ लोगों के  बाल काटे जाएंगे। नए नियमों में जहां बार्बर को डिस्पोजल शीट्स से बनी पी.पी.ई. किट व फेस शिल्ड पहनकर बाल काटने होंगे, वहीं बाल कटवाने से पहले व्यक्ति को हेयर ड्रैसर द्वारा मैंटेन किए रजिस्टर में अपना नाम, घर का पता और मोबाइल नंबर लिखना होगा। यह सभी व्यक्तियों के लिए अनिवार्य किया है। इसके अतिरिक्त हर एक कटिंग के बाद बार्बर को कैंची भी सैनिटाइज करनी होगी। जिला प्रशासन दो दिन पहले दी गई ट्रेङ्क्षनग में यह सभी दिशा-निर्देश शहर के सभी बार्बर्ज को दिए गए थे कि दुकानें खोलने पर उन्हें इन सभी नियमों का पालन करना होगा। ऐसे में सोमवार से खुली दुकानों में दिशा-निर्देशों पर डिस्पोजल शीट्स से बनी किट पहन कर बाल काटे। यही नहीं जिस व्यक्ति के बाल काटे गए। उनके लिए भी कई दुकानों में डिस्पोजल शीट्स पहनाकर बाल काटे गए। टुटू के हेयर डै्रसर कौर चंद गंगोटिया ने बताया कि वह प्रशासन के निर्देशों के अनुसार लोगों के बाल काटे जा रहे हैं। ट्रेङ्क्षनग में जितनी भी बातें प्रशासनिक अधिकारियों ने बताईं उनका पालन सही तरीके से किया जाएगा।

शहर में डिस्पोजल शीट्स की कमी, कई दुकानें नहीं खुल पाईं
प्रशासन ने बार्बर्ज व ब्यूटी पार्लर में नए निर्देशों के साथ काम करने के निर्देश तो दिए हैं, लेकिन शिमला शहर में डिस्पोजल शीट्स की अभी कमी है, जिस कारण सोमवार को लोग शहर में कुछेक हेयर ड्रैसर व ब्यूटी पार्लर नहीं खुल पाए। ऐसे में उन्हें भारी परेशानी का सामाना करना पड़ा। दुकानदारों ने बताया कि शहर में अभी यह शीट्स मंगवाई है, इसी के बाद ही दुकानों में कार्य शुरू किया जा सके। वहीं दुकानदारों ने सरकार द्वारा उनकी दुकानें खोलने पर भी आभार प्रकट किया।

 

Kuldeep