स्नातक स्तर के कोर्सिज की एंड सैमेस्टर परीक्षाएं 22 से

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 09:35 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) की स्नातक स्तर के कोर्सिज (बी.ए., बी.कॉम. व बी.एससी.) प्रथम, तृतीय व पांचवें सैमेस्टर (पुराना बैच) और री-अपीयर (नए बैच) की एंड सैमेस्टर परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं की टैंटेटिव डेटशीट विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दी है। टैंटेटिव डेटशीट के तहत ये परीक्षाएं मार्च माह के मध्य तक चलेंगी। ये परीक्षाएं कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुसार आयोजित होंगी। विश्वविद्यालय ने टैंटेटिव डेटशीट जारी कर वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। इसके साथ ही सभी कालेजों के प्रधानाचार्यों व अन्य शिक्षण संस्थानों के निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि वे विद्याॢथयों को इस डेटशीट के बारे में अवगत करवाएं और अगर कोई पेपर क्लैश हो रहा है तो इसकी जानकारी विश्वविद्यालय को 12 फरवरी तक दी जाए। 12 फरवरी के बाद डेटशीट को लेकर कोई आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी। इसके बाद फाइनल डेटशीट 15 फरवरी को जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन परीक्षाओं के लिए कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टैंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था करने की बात कही है।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शास्त्री प्रथम, तृतीय व पांचवें सैमेस्टर (पुराना बैच) के अलावा बी.ए., बी.कॉम. व बी.एससी. (ऑनर्स) की प्रथम, तृतीय व पांचवें सैमेस्टर (नए बैच) की परीक्षाओं की टैंटेटिव डेटशीट भी जारी कर दी है। शास्त्री की परीक्षाएं 22 मार्च से ही शुरू होंगी, जबकि ऑनर्स की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। विस्तृत टैंटेटिव डेटशीट जारी कर 12 फरवरी तक आपत्तियां मांगी हैं और इसके बाद 15 फरवरी को फाइनल डेटशीट जारी कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News