Himachal: सरकार के इस विभाग में होगी 100 पदों पर भर्ती, प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 07:44 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): सरकार वन विभाग में 100 वन रक्षकों के पद भरेगी। यह पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। विभाग ने इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके लिए जल्द ही शैड्यूल जारी किया जाएगा। भरे जाने वाले 100 पदों में से बिलासपुर सर्कल में 6, चम्बा में 10, धर्मशाला में 10, हमीरपुर में 12, कुल्लू में 6, मंडी में 17, नाहन में 10, रामपुर में 4, शिमला में 1, सोलन में 10, वन्य प्राणी विंग शिमला में 4, वन्य प्राणी विंग धर्मशाला में 3, ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क में शमशी में 4 पद भरे जाएंगे।

PunjabKesariवन विभाग के मुखिया समीर रस्तोगी ने इस संबंध में प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी प्रभाग, सभी सीसीएफ को पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि इन पदों को भरने के लिए रोस्टर तैयार करें। इसके अनुसार ही यह भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। वन विभाग में वन रक्षक (फाेरैस्ट गार्ड) के सैंकड़ों पद खाली पड़े हुए हैं। कई स्थानों पर तो एक फाेरैस्ट गार्ड के पास 5-6 वन बीटों का कार्यभार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News