सरकार के अगले आदेशों तक प्राइवेट स्कूल नहीं ले सकेंगे फीस

Monday, May 04, 2020 - 09:31 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो) : प्रदेश सरकार के अगले आदेशों तक प्राइवेट स्कूल फीस नहीं ले पाएंगे। सरकार ने अभी प्राइवेट स्कूलों से फीस लेने पर रोक बरकरार रखी है। ऐसे में यदि कोई प्राइवेट स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा करवाने पर दबाव बनाता है तो उस पर डिजास्टर व पैनेडैमिक डिजीज एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर प्रदेश सरकार की ओर से पहले भी निर्देश जारी हो चुके हैं और अब एक बार फि र शिक्षा विभाग की तरफ  से स्कूलों को ये निर्देश दिए जाएंगे। शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट स्कूलों पर अभी फीस न लेने की रोक जारी रहेगी। ऐसे में प्राइवेट स्कूल अभिभावकों से फीस नहीं ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार जल्दी रैगुलेशन एक्ट लाने जा रही है। इस एक्ट के आने के बाद निजी स्कूल मनमर्जी से फीस नहीं बढ़ा पाएंगे। जल्द ही इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा जाएगा। बता दें कि अभी प्रदेश में 17 मई तक कफ्र्यू जारी रहेगा।

Kuldeep