Shimla: किन्नौर के कामरु में लगी आग, 2 लाख का नुकसान
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 02:45 PM (IST)
रिकांगपिओ, (राजकुमार): किन्नौर जिला के सांगला तहसील के अंतर्गत कामरु गांव में एक व्यक्ति के मकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। जानकारी के अनुसार कामरु निवासी यादव सिंह पुत्र सागर जीत के मकान में आग लगने से उक्त व्यक्ति के एक कमरे की खिड़कियां, पर्दे, सिलैंडर, वाशिंग मशीन, टी.वी., टेबल, रजाई, कंबल, खाद्य पदार्थ सहित कई अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गईं, जिसमें प्रारंभिक तौर पर 2 लाख रुपयों के नुक्सान का आकलन लगाया गया है।
इस आग में स्थानीय लोगों सहित पुलिस व दमकल कर्मियों की कार्रवाई से समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे उक्त व्यक्ति के अन्य 4 कमरों सहित साथ लगते अन्य मकानों को आग से बचाया गया है। हालांकि आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है मगर पुलिस की ओर से इस बारे मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।