Shimla: दैनवाड़ी में मकान में लगी आग, सभी सामान जलकर हुआ राख
punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 10:01 AM (IST)
रोहड़ू, (स.ह.): चिड़गांव तहसील के अंतर्गत दैनवाड़ी में वीरवार देर शाम एक मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार छौहारा क्षेत्र के दैनवाड़ी गांव में मोहन लाल का दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया।
घर में जब आग लगी तो उस समय मकान मालिक मोहन लाल घर पर ही मौजूद था तथा मकान में मुरम्मत का कार्य करवा रहा था। इसी दौरान अचानक घर में धुआं उठने लगा। घर से धुआं उठता देख आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने आग पर तो काबू पाया लेकिन आगजनी की घटना में घर के 2 कमरे व एक हाल क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना की सूचना मिलते ही चिड़गांव से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा घटना का जायजा लिया। डी.एस.पी. रोहडू रविंद्र नेगी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम ने मौके का निरीक्षण किया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।