घर बैठे ही रोजगार कार्यालयों में ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 06:20 PM (IST)

शिमला  (संतोष): राज्य के रोजगार कार्यालयों में अब पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो गई है। आवेदक रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवाने के लिए अब घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी सीमा गुप्ता ने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग ने प्रदेश में पहली अगस्त से रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। जिला शिमला के सभी रोजगार कार्यालयों में भी पंजीकरण की यह प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है और नवीनीकरण भी ऑनलाइन माध्यम से होगा।

नवीनीकरण भी होगा ऑनलाइन : जो आवेदक अपना नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज करवाना चाहते हैं, वे पहली अगस्त से ऑनलाइन माध्यम से अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं तथा इम्प्लॉयमैंट कार्ड का नवीनीकरण भी ऑनलाइन ही होगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण व नवीनीकरण करने के लिए उन्हें विभागीय वैबसाइट <https://eemis.hp.nic.in/> पर लॉग इन करना होगा। प्रत्येक आवेदक को अपनी अलग लॉग-इन आई.डी. बनाने के उपरान्त ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आवेदकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।

युवाओं की सुगमता के लिए बनाया है यू ट्यूब पर वीडियो
विभाग द्वारा रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए एक यू ट्यूब वीडियो भी बनाया गया है, जिसमें पंजीकरण व नवीनीकरण प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी गई है। इच्छुक आवेदक यू-ट्यूब वीडियो <https://youtu.be/IlhArkhqk|E> से पंजीकरण व नवीनीकरण संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदक अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी रोजगार कार्यालयों में भी संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News