जुलाई में लिया जाएगा शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 10:50 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय जुलाई माह में लिया जाएगा। उन्होंने जनता के नाम जारी अपने वीडियो संदेश में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह भी तय किया है कि हिमाचल में बाहर से आने वाले लोगों को अभी भी पास पर एंट्री मिलेगी। इससे यह भी स्पष्ट हो सकेगा कि वे कौन से क्षेत्र से आए हैं, यानि कोरोना से प्रभावित क्षेत्र से लोगों के आने पर उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में रहना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8 जून से खोले जा रहे मंदिर व रेस्तरां में सिर्फ हिमाचली लोगों को ही जाने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि मंदिर में भी सोशल डिस्टैंस का पालन करना होगा तथा रेस्तरां व ढाबे में भी 60 फीसदी क्षमता के साथ ही लोगों को भोजन परोसा जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News