आपदा प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज लाएगी सरकार: सुक्खू
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 11:43 PM (IST)

शिमला (राक्टा): राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों के लिए अपना विशेष राहत पैकेज लाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को विधानसभा में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि 26 सितम्बर तक ये विशेष राहत पैकेज ला दिया जाएगा। प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने संबंधी प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा की जा रही चर्चा के दौरान सी.एम. ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार से हिमाचल को चाहे सहायता मिले न मिले, राज्य सरकार सभी आपदा प्रभावितों की मदद करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपदा से अब तक जो भी नुक्सान हुआ है, राज्य सरकार इसकी भरपाई करेगी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आपदा प्रभावित लोगों की बजाय अपात्रों को आपदा राहत राशि देने के आरोप पर सी.एम. सुक्खू ने कहा कि यदि कहीं पात्र की जगह अपात्र को राहत राशि दी गई है तो विपक्ष उसकी सूची उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी ने गलत किया है और दूसरे को राहत राशि दी हो तो उस पर सरकार सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी।
सी.एम. ने कहा कि केंद्र ने आपदा में अभी तक हिमाचल की कोई मदद नहीं की है। प्रदेश को जो राशि अभी तक केंद्र से मिली है, वह राज्य का हक है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र ने आपदा में कोई मदद हिमाचल को जारी की है तो विपक्ष उसके दस्तावेज सदन में रखें। सुक्खू ने कहा कि केंद्र से मदद मिले न मिले, प्रदेश सरकार मानसून सीजन के दौरान प्रदेश वासियों को हुए नुक्सान की अपने दम पर भरपाई करेगी। उन्होंने विपक्ष से इसमें सहयोग की भी अपील की और कहा कि प्रदेश की जनता सरकार के साथ खड़ी है, भले ही भाजपा खड़ी हो या न हो। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसी भी आपदा पीड़ित परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देगी और यदि किसी अधिकारी ने अपात्र व्यक्ति को मुआवजा दिया है तो उसकी जांच होगी और अधिकारी को दंडित किया जाएगा। आपदा में तलाशे जा रहे अवसर: जयराम : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा में लोग अवसर तलाश रहे हैं। प्रभावितों को मुआवजा देने के लिए जो लिस्ट तैयार की जा रही है, उसमें ये देखा जा रहा है कि यह अपना आदमी या नहीं। उन्होंने कहा कि इस आपदा में जो अवसर तलाश रहे हैं, वह पाप का भागीदार है। ऐसे अवसर पर इस तरह का काम करना बेहद दुख भरा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया, कनाडा सहित 8 देश कर रहे ''सबसे बड़ा'' सैन्य अभ्यास, बढ़ सकती है फिलीपींस-चीन टेंशन

Shardiya Navratri: इस साल पूरे 9 दिन तक रहेंगे शारदीय नवरात्रि, देखें पूरी List

Chitrakoot News: युवक की हत्या कर चेहरा जलाने के मामले में पत्नी और दो रिश्तेदार गिरफ्तार

सतना: भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मलबे में दबे कई लोग, 1 शव बरामद