कोरोना वायरस : 31 मार्च तक जरूरी मामलों की होगी हाईकोर्ट में सुनवाई

Monday, Mar 16, 2020 - 05:12 PM (IST)

शिमला: कोरोना वायरस के चलते हाईकोर्ट भी सतर्क हो गया है। ऐसे में अब 31 मार्च तक केवल जरूरी मामलों की सुनवाई ही होगी। जरूरी मामलों से जुड़े वकीलों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को कोर्ट रूम में जाने की अनुमति नहीं होगी। बड़ा जरूरी हुआ तो फरियादी और कोर्ट में तलब व्यक्ति ही कोर्ट रूम में पेश होंगे। जानकारी देते हुए पूर्व एडवोकेट जनरल श्रवण डोगरा ने बताया कि एतियातन रूप से यह फैसला लिया गया है।

केस से जुड़े व्यक्ति ही कोर्ट रूम में जा सकेंगे

उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया है। हाईकोर्ट में 31 मार्च तक अब जरूरी मामलों पर ही सुनवाई होगी। केस से जुड़े व्यक्ति ही कोर्ट रूम में जा सकेंगे। यहां तक की ग्रुप में कोई भी कोर्ट की परिसर में भी नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन ने फैसले के बारे हाईकोर्ट के जज को अवगत करवा दिया था। होईकोर्ट के जज ने भी बार एसोसिएशन के फैसले पर सहमति भरी थी। उन्होंने कहा कि जिला बार एसोसिएशन ने भी अपने स्तर पर कुछ इस तरह के फैसले लिए हैं।

Kuldeep